
195 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान कि मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।
कोटा इटावा,31 अगस्त / कोटा जिला कलेक्ट्रेट पर 1 सितंबर 2025 सोमबार को धरने पर होने वाली सीपीआईएम कि राष्ट्रीय नेता कामरेड बृंदा करात कि सभा को लेकर जे के मजदूरों ओर सीपीआईएम जिला कमेटी के कार्यकर्ताओ ने तैयारियां पूर्ण कर ली।
सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जे के मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह कामरेड अली मोहम्मद, ने धरने मे उपस्थित सभी जे के मजदूरों, सीटू सदस्यों ओर कोटा जिला का हित चाहने वाले जन संगठनों के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जे के मजदूरों ओर कोटा कि आमजनता के हित मे सीटू के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहे मजदूरों के धरने को सफल बनाने को लेकर 1सितंबर सोमवार को होने वाली सभा मे पहुंच कर जे के मजदूरों का हौसला बुलंद करे ताकि सरकार को झुकाकर बकाया वेतन भुगतान पाने ओर बन्द जे के फैक्ट्री को वापस कोटा जिले के विकास मे चालू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश कि पालना सरकार से जल्द कराने मे सफल हो। ओर सात महीने से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान चुकाने को सरकार को मजबूर होना पड़े।
195 वे दिन धरने मे कामरेड लटूरलाल, कामरेड अशोकसिंह, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड गुलाबशंकर, कामरेड मोहम्मद मंसूरी, सतीश त्रिवेदी, महिला मजदूर भूली बाई, बसंती बाई शारदा देवी, राजकुमारी, गीता बाई सहित सैकड़ो जे के मजदूर अपने परिवार कि महिलाओ बच्चोँ के साथ बकाया वेतन के धरने मे डटे हुए।
मजदूरों का कहना है सरकार को जे के फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करना होगा ज़ब तक सरकार हमारा बकाया वेतन का भुगतान नहीं कर देती जिला कलेक्ट्रेट के सामने सीटू के लाल झंडे के नैतृत्व मे धरना जारी रहेगा।
एक सितंबर को सरकार के खिलाफ मजदूरों के धरने के समर्थन मे कामरेड बृंदा कारात कि सभा मे महिलाओ, मजदूरों ओर आमजन का सैलाब उमड़ेगा रोक सको तो रोक लेना।