logo

RN NEWS CG मंदिर के पुजारी की खून से लटपट में लटपट मिली लाश पुलिस को रंजिश सक

RN NEWS CG मंदिर के पुजारी की खून से लटपट में लटपट मिली लाश पुलिस को रंजिश सक

RN NEWS CG बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के सुरीघाट में स्थित पाठ बाबा का मंदिर में रविवार सुबह सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दिया मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक निर्मम हत्या कर दी गई और उनकी लाश मंदिर परिसर में खून से लटपट पाई गई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फेला गई हैं
RN NEWS CG जानकारी के अनुसार सुबह मंदिर में पुजारी जागेश्वर पाठक की लाश खून में सनी हुई मिली प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुजारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसके इंसान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे हत्या के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जाच शुरू कर दी
RN NEWS CG बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने इस हत्या को अत्यंत जघन्य बताया है उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी पुजारी रंजीत का मामला प्रतीक होता है हालांकि अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर संभाग कोण से मामले की बारीकी से जांच कर रही है

129
3103 views