logo

महत्वपूर्ण जानकारी..... ये एक नए तरीके का फ्रॉड है जिसमें CyberFraud किसी अज्ञात नंबर से आपको वेडिंग इनविटेशन भेजता है। नागरिकों को जानकारी न होने के अभाव में वो उस पर क्लिक कर देते हैं, जिससे वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। दरअसल ये एक Apk फ़ाइल होती है जिसके आपके फ़ोन में इंस्टॉल होते ही आपके मोबाइल/फोन नंबर का एक्सेस फ्रॉड के पास चला जाता है, आपके सोशल अकाउंट्स हैक हो सकते हैं। आपके UPI अकाउंट्स का एक्सेस भी फ़्रॉड्स के पास जा सकता है। इसका एक मात्र बचाव सिर्फ और सिर्फ जागरूकता है।

महत्वपूर्ण जानकारी.....

ये एक नए तरीके का फ्रॉड है जिसमें CyberFraud किसी अज्ञात नंबर से आपको वेडिंग इनविटेशन भेजता है। नागरिकों को जानकारी न होने के अभाव में वो उस पर क्लिक कर देते हैं, जिससे वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

दरअसल ये एक Apk फ़ाइल होती है जिसके आपके फ़ोन में इंस्टॉल होते ही आपके मोबाइल/फोन नंबर का एक्सेस फ्रॉड के पास चला जाता है, आपके सोशल अकाउंट्स हैक हो सकते हैं। आपके UPI अकाउंट्स का एक्सेस भी फ़्रॉड्स के पास जा सकता है। इसका एक मात्र बचाव सिर्फ और सिर्फ जागरूकता है।

*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*
*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*

16
2605 views