वेलनिया गाँव आजादी के बाद भी मुलभुत सुविधाओं हेतु ग्रामीण हो रहे है परेशान. अंतिम संस्कार हेतु भी हो रही समस्या. प्रशासन से है समस्या निराकरण की उम्मीदें.
झाड़ोल से कुछ दुरी पर स्थित वेलनिया ग्राम के निवासी प्रशासन से आजादी के बाद आज भी मुलभुत सुविधाओं हेतु उम्मीद का इंतजार कर रहे है. सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य समेत विकास की उम्मीद जलाए बैठे हुए है.
व्यक्ति के आम सुविधाओं के संघर्ष को लेकर यह गाँव प्रशासन से सहयोग का इंतजार कर रहा है. शमशान घाट पर टिन शेड समेत अव्यवस्थाओ के चलते अंतिम संस्कार क्रिया मे भिगते हुए ग्रामवासी टिन शेड समेत मांग कर रहे है प्रशासन से ताकि बरसात मे पुनः समस्या का सामना न करना पड़े.