logo

गुमठी चलाने को टीआई ने पीटा, वीडियो वायरल आजाद मार्केटः युवकों को भी खदेड़ा

क्राइम रिपोर्टर |
भोपाल मंगलवारा इलाके में टीआई अजय कुमार सोनी और उनकी टीम द्वारा आजाद मार्केट में शराब दुकान के सामने नमकीन की दुकान और गुमठी चलाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति व वहां जमा लोगों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके द्वारा गुमठी पर जमावड़ा लगाने वालों को खदेड़ा भी गया था। मंगलवारा थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी के मुताबिक, आजाद मार्केट में विवाद की सूचना पर शुक्रवार रात को टीम के साथ इलाका भ्रमण के लिए निकले थे।
शराब दुकान के सामने हम्माल सहित अन्य असामाजिक तत्व बैठते हैं। ये लोग गुमठी के आसपास बैठकर शराब पीते हैं। इस कारण विवाद की स्थिति बनती है।
शराब दुकान के पास ही गणेश प्रतिमाओं के दो पंडाल भी लगे हैं। इन पंडालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों को समझाइश दी और उन्हें वहां से खदेड़ा गया था। वायरल वीडियो में टीआई गुमठी संचालक को थप्पड़ और लात मारते नजर आए हैं। साथ ही वहां खड़े लोगों को खदेड़ते दिख रहे हैं। बुजुर्ग करीब 20 साल से नमकीन की दुकान और गुमठी चला रहा है।

20
285 views