logo

शमशाबाद बीच बाजार में एक लाडली बहन की डिलीवरी हो गई बहुत शर्मनाक है स्वास्थ्य विभाग की इतनी गाड़ियां चल रही हैं आखिर कहां है।

सरकार की योजनाओ के हाल ।


शमशाबाद/विदिशा ....ममता बाई/पति छगन सिंह बंजारा गेंदा वररी बरखेड़ा जागीर उम्र 27 वर्ष, महिला तीन लड़कियां पहले की थी जिसकी फिर से डिलेवरी होना थी जो मोटर साइकिल से महिला को पहले बरखेड़ा जागीर शासकीय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां अस्पताल बन्द मिला ।जिस पर ससुर घीसा लाल, शैतान सिंह मोटर साइकिल से लेकर शमशाबाद आ रहे थे नगर के गिरधर मार्केट में अचानक पेट दर्द हुआ और वहीं सड़क पर डिलेवरी हो गई, नागरिकों की मदद से लोडिंग वाहन से सरकारी अस्पताल ले कर आए। दोनों मां बेटी ठीक है।

20
265 views