logo

बिलासपुर रेलवे मृतक प्रताप बर्मन की लाश को चार दिन होगा अभी तक परिजनों को नहीं मिली

मेरे पति का शव चार दिन बाद भी मुझे नहीं सौंप रहे हैं - खुश्बू बर्मन
न मृत शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप रहे हैं
न उचित मुआवजा का हल निकाल पा रहे हैं
कल तक जो ठिकरा ठेका कंपनी पर फोड़ रहे थे
अब वे हाईकोर्ट के जज तक को गुमराह कर रहे हैं
झूठ का आलम यह है कि मृतक को दोषी बता रहे हैं।

लेकिन बिलासपुर प्रशासन व पुलिस प्रशासन का कहना है कि मृतक प्रताप बर्मन के शव को सुरक्षा के साथ जिला अस्पताल बिलासपुर से जिला जांजगीर चांपा स्थित तक मुलमुला गांव तक पहुंचाकर आएंगे।
नतीजा आज तीसरे दिन भी प्रताप बर्मन का शव जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा हुआ है।|
और उनके परिजन के साथ आज तीसरे दिन सामाजिक लोगों के साथ भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्य गण,छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना,और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी ने समर्थन देते हुए (डीआरएम बिलासपुर आफिस) के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
मृतक प्रताप बर्मन के परिजन व BHIM ARMY के सदस्यगण विगत तीन दिन व दो रात से लगातार न्याय हेतु संघर्ष कर रहे हैं।|
• छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के द्वारा स्वत: संज्ञान लेने पर रेलवे प्रशासन ने झूठ बोलकर गुमराह किया है।
बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय के जीएम द्वारा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के समक्ष मृतक प्रताप बर्मन को ही दोषी ठहराए जाने की खबर पढ़कर लोगों में आक्रोश है।
रेलवे प्रशासन ने हर पल लापरवाही बरती है रेलवे प्रशासन की लापरवाही से ही प्रताप बर्मन की मौत हुई है।
खुश्बू बर्मन विधवा एवं रियान बर्मन के सिर से पिता का साया छिन गया।
• जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन 31/8/2025 समय 7:50 AM तक मृतक प्रताप बर्मन के शव को उनके परिजनों को नहीं सौंपें हैं।
प्रदर्शन जारी है............................

बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम शर्म करो
रेलवे जीएम तरूण प्रकाश झूठ बोलना बंद करो...
तरूण प्रकाश हाईकोर्ट को गुमराह करना बंद करो..
रेलवे अपनी लापरवाही पर पर्दा डालना बंद करो..

599
24746 views