logo

योगाचार्य के एल नामदेव

शिवोहम
आत्मन
आप आज इसी समय से
प्रार्थना कर सकते हैं
*आंख बंद कर तीन बार बोलकर आराम से बैठ कर मन ही मन में अपने मस्तक (जहां तीसरा नेत्र है उस पवित्र स्थान पर देखते हुए बोलिए*
+जन्म देने वाली मां की __गोद में+
+पिता भगवान के __चरणों में+
+अपने पूज्य ईष्ट देव कृपा के __चरणों में+
सिर्फ तीन बार बोलकर कर शांत चित से मस्तक पर ध्यान दीजिए बस
*फिर जो भी दिखे कोई रंग भी हो सकता हैं ये ज्योति प्रकाश जो भी दिखाई दे उसके अंदर ही देखिए मात्र और यदि आपको अपने ईष्ट दर्शन हो जाते तो उन्हें प्रणाम करते हुए जो भी मन की तन शरीर की परिवार के लोगों के बारे में पूछने की इच्छा रखते हैं वह ईष्ट दर्शन देव से बोलते हुएं कहिए तो इष्टदेव अपने हाथ उठा कर आशीर्वाद देते हैं तो योगाचार्य को उनके हृदय में पाएंगे तथा उनका रूप भी अपने आप बढ़ जाते तो अपने आप को योगाचार्य के हृदय में पाएंगे*
मात्र बीस मिनट साधना ध्यान पद्धति को पूरा करते हुए
*धीरे धीरे अपनी आंखों को खोलकर जिस जगह देखेंगे वहीं पर अपने ईष्ट दर्शन हो जाएंगे तो मानिए आपको साकार रूप से ईष्ट साक्षात्कार हो गए। यहीं साकार ब्रह्म साक्षात्कार हैं और साधना प्रारंभ करने की प्रक्रिया है।
_______
दर्शन हो या न हो प्रति दिन रात में विस्तार पर सोते समय और सुबह बिस्तर से उठते समय आप
@तीन बार
मां की गोद में
पिता के चरणों में
ईष्ट देव गुरुदेव के चरणों में
बोलकर अपने दिन की सभी कार्य कीजियेगा
नोट: आद्यात्म शिक्षा अमूल्य हैं और यह प्रारब्ध अनुसार ही होगा जिसमें क्षमता है वह अपने आप ही हो जाएंगे और क्षमता नहीं है तो भी कुछ समय लगेगा गुरूत्व कृपा आशीर्वाद से आपको ही लाभ मिलेगा ही यहीं
*#सिद्धों का आदेश है #*
धीरे धीरे मन अपने आप ही मस्तक पर ध्यान देने लगेगा गुरूत्व कृपा आशीर्वाद से
शरणागतम गुरुत्व्यम परमेश्वर परमात्मा ईश्वर प्रभु प्रकृति मां जीवनदायिनी आद्यशक्ति मां नर्मदा मां
योगाचार्य
आपके द्वार आत्मन मेरे
*योगाचार्य शिरोमणि*
-----+++++++++-----
यह साधना ध्यान पद्धति सरल हैं और आप सभी इसे सहजता से कर सकते
कोई यम नियम नहीं कोई विघ्न बाधा नहीं आ सकती
विश्व भर के हर मानव स्त्री पुरुष इस पवित्र कार्य को कर सकते हैं एवं अपने अपने रोजमर्रा कार्य को करते हुए भी कर सकते
आपका मानव जीवन सफल हो विनंती गुरुत्व्यम परमेश्वर परमात्मा ईश्वर प्रभु प्रकृति मां जीवनदायिनी आद्यशक्ति मां नर्मदा से
दासानुदास
के एल नामदेव

Padam Raj Didwaniya

Press Reporter

Aima Media

Jodhpur (Division) Rajasthan

22
302 views