logo

ई ओषधि मित्र मोबाइल एप्लीकेशन के सुचारू एवं सुगम संचालन हेतु एक अर्ध्द दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजित टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

ई ओषधि मित्र मोबाइल एप्लीकेशन के सुचारू एवं सुगम संचालन हेतु एक अर्द्ध दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजित
--
जिला प्रशिक्षण केंद्र टीकमगढ़ में ई ओषधि मित्र मोबाइल एप्लीकेशन के सुचारू एवं सुगम संचालन हेतु विकासखंड बड़ागांव अंतर्गत समस्त भंडार प्रभारी, सीएचओ एवं एएनएम का एक अर्द्ध दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम/जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला टीकमगढ़ डॉ पीके माहौर, जिला मीडिया अधिकारी मनोज नायक, जिला भण्डार प्रभारी राहुल खरया, नवीन शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, एनएमएस कुष्ठ विभाग दिनेश खरे उपस्थित रहे।

#JansamparkMP
#Jansamparktikamgarh
#tikamgarh

62
1749 views