logo

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित
-----
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त त्तवाधान में 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
इसीक्रम में आज एजिंल अर्वाेड स्कूल में बास्केटबॉल फुटबाल खेल आयोजन किया गया,जिसमें बास्केटबॉल खेल में रामानुजम क्लब ने विजय प्राप्त की। वहीं फुटबॉल में रविन्द्रनाथ टेगौर क्लब ने खेल में उत्क़ष्ट प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की। इसके उपरांत स्पोर्टस क्विज कॉम्पटीसन में हौमी जहॉगीर भावा टीम के तिजिल खरे, आयुश सोनी एवं कु0 राखी अहिरवार ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर काम्पटीसन अपने नाम किया।
उक्त प्रतियोगिता अंकित राय एवं राजेश अहिरवार के द्वारा समपन्न करायी गई। इसके उपरांत सभी विजेता उपविजेता खिलाड्यिों को देवेश चंदेल प्रभारी भातरीय खेल प्राधिकरण, प्रियंक खरे खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मनीष जैन डायरेक्टर एंजिल अर्वाेड एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य एंजिल अर्वाेड स्कूल टीकमगढ् द्वारा सील्ड एवं मेडल से पुरस्क़त किया गया। इस अवसर धनीराम अहिरवार, प्रिंस सेन, अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Jansampark Madhya Pradesh

#राष्ट्रीय_खेल_दिवस
#NationalSportsDay
#मेजर_ध्यानचंद
#JansamparkMP
#Jansamparktikamgarh
#tikamgarh

62
1620 views