logo

आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत ग्राम मांची में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत ग्राम मांची में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
--
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ विनोद कुमार के मार्गदर्शन में आज शासकीय होम्योपैथी औषधालय मांची द्बारा आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत ग्राम मांची में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ पूजा धुर्वे द्वारा शिविर में 52 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें रोगानुसार औषधि प्रदान की गई। शिविर में वात रोग,संधिवात, ज्वर, कास ,उदर रोग, प्रतिष्याय ,स्त्रीरोग आदि रोगों की दवा प्रदान की गई।
शिविर में बच्चों एवं ग्रामवासियों को वर्षा ऋतु में होनी बाली बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए एवं वर्षा ऋतु में अपने आप को कैसे स्वास्थ्य रख सकते है ,घरों के आस पास जलभराव न होने दे, पानी को छानकर पिए एवं मच्छरदानी का सोते समय उपयोग करें आदि के बारे मे जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ पूजा धुर्वे (होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी), अभिषेक यादव (कंपाउंडर), मृगेन्द्र अहिरवार (दवासाज) शिविर में उपस्थित रहे।

#JansamparkMP
#Jansamparktikamgarh
#tikamgarh

63
1766 views