logo

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण,विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध हुई बड़ी कार्रवाई कटनी मध्यप्रदेश

🔳कलेक्टर यादव के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध हुई बड़ी कार्रवाई

🔳आबकारी एक्ट के 5 प्रकरण दर्ज

🔳1 लाख 72 हजार रूपये से अधिक की अवैध शराब जब्‍त

🔳कटनी - ग्राम हरदुआ कुडो में आयोजित लोक जनसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर आबकारी विभाग और पुलिस थाना कुठला की संयुक्त टीम ने आबकारी वृत्‍त बहोरीबंद के अंतर्गत कुचबंदिया मोहल्ला हरदुआ में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुये भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन और हाथ भट्टी मदिरा जब्त की है।

टीम ने दबिश के दौरान प्लास्टिक के गुम्मों में छिपाया गया 1 हजार 125 किलोग्राम महुआ लाहन और 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्‍त की। जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 72 हजार 500 रुपये आंकी गई है। टीम द्वारा मौके पर ही महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया। इस मामले में, आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क और च के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.बी. कोरी, आबकारी उप-निरीक्षक केशव उइके, के.के. पटेल, अतुल कुटार, आंचल प्रजापति के साथ-साथ आबकारी आरक्षक रामसिंह, राजेश गौंटिया, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, किसनलाल बराडिया, सैनिक प्रभु लाल सेन और पुलिस थाना कुठला के मुख्‍य आरक्षक एवं आरक्षक शामिल थे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Uday Pratap Singh
#JansamparkMP
#jbpcommissioner
#कटनी
#katni

76
1442 views