logo

Firozabad News: रंजिश में मारपीट कर झोंके फायर, 11 गिरफ्तार

एका (फिरोजाबाद)। रंजिश के चलते क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों में विवाद के बाद लाठी-डंडे चले और दोनों ओर से फायर झोंके गए। दोनों की ओर से हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों पक्ष के कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही पौनिया, रायफल और कारतूस बरामद किए हैं।

गांव नगला मानधाती में शुक्रवार देर शाम ब्रजेश और राजेश पक्ष के बीच भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया। हत्या के मामले में पुरानी रंजिश के चलते विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और फरसा से हमला किया गया। एक पक्ष ने पौनिया तो दूसरे ने रायफल से फायर झोंके। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। इसके बाद दोनों की ओर से हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई।थाना प्रभारी ने बताया कि विजेंद्र उर्फ बृजेश पक्ष ने दो साल पहले दूसरे पक्ष के परिवार के युवक की लोडर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस रंजिश के चलते विवाद ने तूल पकड़ लिया।
पुलिस ने विजेंद्र उर्फ ब़ृजेश, ओसपाल, बृजेश उर्फ ब्रजपाल, दुर्वेश, जुगेश उर्फ गफ्फू, राजेश, अभिलाख, विजय बहादुर उर्फ झब्बू, रंजू, मानवेंद्र, यादवेंद्र उर्फ पिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

23
1438 views