logo

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में एक दिवसीय विज्ञान शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला

➡️विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्य अच्छे से करायें ताकि बड़ी मशीन चलाने में सक्षम बने - डॉ. मनीष वर्मा
➡️विज्ञान विषय का गतिविधि आधारित प्रभावी शिक्षण करें
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में आयोजित एक दिवसीय विज्ञान शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा डॉ. मनीष वर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें कक्षा 9वी व 10वीं में विज्ञान विषय पढ़ने वाले शिक्षकों के ऑनलाइन पोस्ट टेस्ट आयोजन उपरांत प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यशाला का फीड बैक लिया गया। विभिन्न शिक्षकों के द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए कक्षा में विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का गतिविधि आधारित शिक्षण करने पर जोर देते हुए प्रकाश के परावर्तन एवं प्रकाश के अपवर्तन का कक्षा में विद्यार्थियों को समझाने हेतु गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया शिक्षक का शिक्षण कार्य गुरुत्वाकर्षण बल की भांति रोचक एवं प्रभावी होना चाहिए, जिससे उसकी कक्षा में विद्यार्थी पढ़ने के लिए खींचे चले आयें। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षक डॉ मनीष वर्मा ने शिक्षकों को आव्हान किया कि वे भारत के प्राचीन ज्ञान एवं विज्ञान पर गौरव का भाव लेकर बच्चों को रोचक तरीके से गतिविधियां आयोजित कर विज्ञान की अवधारणाएं समझाएं। मध्यप्रदेश शासन ने विद्यार्थियों के अकादमिक स्तर में सुधार लाने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर एन.सी.ई.आर.टी. (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) के पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्य-पुस्तक लागू की गई हैं। ये पाठ्य-पुस्तकें गतिविधि आधारित सीखने की प्रक्रिया पर जोर देती हैं। किंतु कतिपय शिक्षक कक्षा में विद्यार्थियों के लिए पाठ में दी गई गतिविधि/क्रियाकलाप का आयोजन नहीं करते, जिससे बच्चों में पाठ के संबंध में कोई जिज्ञासा उत्पन्न नहीं होती और रोचकता नहीं होने से शिक्षण और अरुचिकर होता है। इसके कारण बच्चों को विज्ञान के नियम, सिद्धांत एवं सूत्र समझ में नहीं आते और वह उन्हें रटने के लिए मजबूर होते हैं। अतः सभी शिक्षा विज्ञान की पाठ्य पुस्तकों में प्रत्येक पाठ में दिए गए क्रियाकलाप विद्यार्थियों के समक्ष आयोजित करें, जिससे बच्चे उत्सुक होकर अवधारणा को शीघ्रता से सीखेंगे एवं उनकी समझ विकसित होगी।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Department of School Education, Madhya Pradesh #नर्मदापुरम #narmadapuram #MadhyaPradesh

69
1845 views