logo

बिजौलिया पंचायत समिति के माल का खेड़ा पंचायत के ग्राम धनवाड़ा से किशना का झोपड़ा भवान जी का खेड़ा से निकलना ग्रेवल सड़क मुश्किल

किशन सिंह चौहान( माल का खेड़ा)
बिजौलिया पंचायत समिति के माल का खेड़ा पंचायत के ग्राम धनवाड़ा से किशना का झोपड़ा भवान जी का खेड़ा से निकलना हुआ दूभर

बिजौलिया वाया शकरगढ़ मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले भवान जी का खेड़ा किशना का झोपड़ा को जोड़ने वाली ग्रेवल सड़क कीचड़ ओर पानी से भरे गड्ढों से राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है जिससे माल का खेड़ा पढने आने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण राजेंद्र सिंह भवान जी का खेड़ा ने बताया कि ग्रेवल सड़कअधिक खीचड़ होने के कारण निकला बहुत मुश्किल हो रहा है मोटर साइकिल चालक गिर कर हो रहे चोटिल और अन्य साधन बहुत मुश्किल से निकल पा रहा इसके लिए सरपंच और सचिव को अवगत करवाने पर भी इस का कोई समाधान नहीं निकला है बारिश के मौसम रास्ता बंद हो जाता है

59
1834 views