पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंत्रालय में पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री Prahlad Singh Patel ने मंत्रालय में पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की।बैठक के दौरान पंचायत राज संचालनालय, मप्र एवं 𝐂𝐒𝐂 𝐞-𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐒𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐋𝐭𝐝. के बीच एक महत्वपूर्ण 𝐌𝐎𝐔 पर हस्ताक्षर किए गए।इस समझौते के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में CSC केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहाँ ग्रामीणों को लोक सेवा केंद्र व MP ऑनलाइन जैसी नागरिक सेवाएँ और वित्तीय सुविधाएँ अनुमोदित दरों पर एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएँगी।Dr Mohan YadavPrahlad Singh PatelRadha SinghMinistry of Rural Development, Government of IndiaJansampark Madhya PradeshMinistry of Panchayati Raj, Government of India