इजरायली हवाई हमलों में यमन के हूती प्रधानमंत्री की मौत..!*
१. 29 अगस्त को, यमन में ईरान-समर्थित हूती समूह ने अपनी राजधानी सना में इजरायली हवाई हमलों के कारण अपने प्रधानमंत्री को खो दिया।
२. रिपोर्टों के अनुसार, इन हमलों में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाया गया।
*इजरायली सेना ने बताया कि ये हमले उस समय किए गए जब हूती समूह ने फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में मिसाइलें और ड्रोन दागे थे।*