logo

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रधान स्मृति शेष नेमीचंद जी शर्मा जांगिड़ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रधान स्मृति शेष नेमीचंद जी शर्मा (जांगिड़) को भावपूर्ण श्रद्धांजली ।

प्रस्तोता: घेवरचन्द आर्य पाली

*श्री* प्राप्त करके भी,
मन में नहीं गुमान था ।
साधन सम्पन्न थे किन्तु ,
नहीं किया अभिमान था ।।

*ने* क दिल इंसान थे वे,
निर्लिप्त निर्विकार थे ।
त्याग सेवा की प्रतिमूर्ति,
गौ सेवक महान थे ।।

*मी* त सब को मान कर,
व्यवहार करते थे सदा ।
ईश्वर को यही मंजूर था,
संसार से हो गये विदा ।।

*चं* द्रमा सम शीतल स्वभाव,
मृदुभाषी मिलनसार थे वो ।
जन जन के प्रिय थे,
समाज के सरदार थे वो ।।

*द* र्द दीनदुखियों का हरते थे,
दर्द हमको देकर चले गये।
हम हाथ मलते रह गये,
आप प्रभू शरण में चले गये ।।

*जी* व मात्र की सेवा ही,
लक्ष्य था जिनका जीवन ।
ऐसे समाज के युग पुरूष को,
करते शत् शत् बार नमन ।।

लेखक: भैरूलाल शर्मा "वात्स्य"
से.नि.गिरदावर, टोंक, 9413961851

42
743 views