logo

पहली प्रयास में छोटी सी उम्र में आईएएस अधिकारी बनी निशा

हरियाणा के भिवानी गांव की रहने वाली ही निशा बिटिया ने पहले ही प्रयास में आईएएस अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है। निशा ने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी। निशा का कहना है कि इस सफर में उनके दादाजी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है।
#AIMA Media#बहरोड़

42
2162 views