logo

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया 6 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन


बैतूल MP
आमला-सारणी विधानसभा क्षेत्र के विकास के क्रम में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने आज 6.33 करोड़ की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का भूमिपूजन किया। यह सड़क नागदेव मंदिर सोनतलाई से होते हुए बोपलवाड़ी मार्ग से बोरगांव तक जाएगी, जो क्षेत्रीय आवागमन और व्यापार के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएगी। इसी के साथ 1.11 करोड़ रुपये की लागत से कोंडरखापा मुख्य मार्ग से होते हुए समरतढाना मार्ग का भूमिपूजन भी किया गया। इन दोनों सड़कों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों को मुख्य मार्गों से सीधा संपर्क मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।

गौरतलब है की भूमिपूजन के कार्यक्रम मे शनिवार हजारों की संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित हुए। विधायक डॉ पंडाग्रे ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है और जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि जिन् सड़को का बनाने का मेने वादा किया था वह वादा आज पुरा हुआ। इस क्षेत्र के दौरे मे एक दिन रात मे समरतढाना आया था तब ग्रामीणों को मेने इन सड़को का वादा किया थे वर्षो से ग्रामीण परेशान थे इसके आलावा बोपलवाड़ी की बिजली की समस्या को खत्म किया जाएगा,सर्वें करवाया जा चुका है। ग्राम मे हर घर मे बिजली होगी सोनेगाँव के किसानो से बैराज निर्माण का वादा किया है जिसे पुरा करवाया जाएगा आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मे धन्यवाद देता हु जिनके कारण देश तेजी से विकास कर रहा है और हम लोग आपकी समस्याओ और मांगो को पुरा कर पा रहे है ।

जनसमर्थन और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी
----
भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए।श्री रामकिशोर देशमुख, गणेश यादव ,किशन सिंह रघुवंशी यदुराज सिंह रघुवंशी,जिला पंचायत प्रतिनिधि महेश मृस्कोले रामचंद्र देशमुख, रामपाल मोड़क सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने इस अवसर पर विधायक का स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। पीडब्ल्यूडी के ईएसडीओ इंजीनियर और ठेकेदार भी मौजूद रहे जिन्होंने परियोजनाओं की तकनीकी जानकारी दी। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। विधायक डॉ पंडाग्रे के प्रयासों से विकास कार्य तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं।

25
550 views