logo

सेड़वा एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, कार्मिकों को व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

सेड़वा,30 अगस्त एसडीओ सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने शनिवार को आधा दर्ज़न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया । उन्होंने ग्राम पंचायत सारला में पीएचसी का निरीक्षण कर,दवाइयों की उपलब्धता, साफ़-सफाई, मरीजों के इलाज आदि व्यवस्थाओं में सुधार करवाने के बीसीएमओ सेड़वा डॉक्टर कालूराम विश्नोई को निर्देश दिए । एसडीओ ने राजकीय पशु चिकित्सालय सारला के भवन का निरीक्षण किया और पशुओं की बीमारी से संबंधित दवाइयाँ और समय पर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी जयदीप को निर्देश दिए । उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारला में अध्ययन-अध्यापन, एमडीएम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर गुणात्मक सुधार करने के निर्देश संस्था प्रधान को दिए ।
एसडीओ ने सारला ग्राम पंचायत स्थित गोचर भूमि पर अतिक्रमणों का मौका निरीक्षण कर संबंधित के ख़िलाफ़ भू राजस्व अधिनियम 1956 में वर्णित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश तहसीलदार सेड़वा जोताराम को दिए । इस अवसर पर तहसीलदार सेड़वा जोताराम, पटवारी सारला खेतराम,भू अभिलेख निरीक्षक धनराज और सरपंच ग्राम पंचायत सारला मोहनलाल भी मौजूद रहे ।

13
203 views