logo

बौंसी में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सोना-चाँदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या

भीड़भाड़ वाले बाजार में अपराधियों का तांडव, पुलिस पर उठे गंभीर सवाल

रिपोर्ट:- कुमार चंदन।

बौंसी (बांका)। शनिवार की शाम बौंसी का व्यस्त स्टेशन रोड तब गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब अपराधियों ने खुलेआम एक सोना-चाँदी व्यापारी पर हमला बोल दिया। बेखौफ अपराधियों ने नवीन भुवानियाँ की दुकान में घुसकर लूटपाट की और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में शिव स्वीट्स के मालिक सह ज्वेलरी व्यापारी नवीन भुवानियाँ गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव ज्वेलर्स सह शिव स्वीट्स के मालिक नवीन भुवनियाँ को अज्ञात अपराधियों ने उनके शिव ज्वेलर्स दुकान में घुसकर गोली मार दी। बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने ताबड़ तोड़ 4 गोलियां फायरिंग कर दी। बताया जाता है की घटना में कुल 6 अपराधी शामिल थे। 4 दुकान के अंदर घुसे थे और दो दुकान के बाहर ही थे। गोली लगने के बाद नवीन गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। ज़ख़्मी अवस्था में उन्हें बौंसी रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ . रंजन कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफेर कर दिया गया। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 बाइक पर सवार छह अपराधी दुकान के पास पहुँचे। जिसमें 4 अपराधी दुकान के अंदर दाख़िल हुए और 2 अपराधी बाहर खड़े रहे। अंदर घुसे अपराधियों में तीन अपराधी नक़ाबपोश थे और एक चेहरा खुला था। अचानक फायरिंग की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग वहाँ पहुँचे। तब तक वारदात को अंजाम देने के बाद 6 अपराधि वहाँ से निकलें और दो बाइक पर सवार होकर रेलवे फाटक की तरफ़ भाग गए। गोली लगने के बाद नवीन भुवनियाँ ज़मीन पर गिर गए और ज़ख़्मी अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि मौक़ाए वारदात पर स्टाफ भी मौजूद थे। बताया जाता है कि कुल पाँच लोगों ने घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखा। चश्मदीदों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने बंदूक सटाकर उनके शरीर में ताबड़ तोड़ 4 गोली मारी।

भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यह घटना न सिर्फ बौंसी बल्कि पूरे बांका जिले की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। आखिर पुलिस की नाक के नीचे अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर कैसे फरार हो गए? यह सवाल हर आम नागरिक के मन में है।

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अर्चना कुमारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और जाँच पड़ताल प्रारंभ किया। आसपास के इलाकों में छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। लेकिन सवाल यह है कि जब अपराधी बाजार के बीचोंबीच गोलियां चला सकते हैं, तो आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर कैसे निश्चिंत रह सकते हैं। यह वारदात पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सीधा सवालिया निशान है।

नवीन भुवानियाँ अपनी ईमानदारी और सादगी के लिए जाने जाते थे। उनकी असमय मौत से व्यापारिक जगत और स्थानीय समाज गहरे सदमे में है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम रही, तो अपराध का ग्राफ और तेजी से बढ़ेगा और हर आम आदमी असुरक्षित महसूस करेगा। एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसमें चार गोली मृतक को लगी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

284
9838 views