logo

श्री कुन्दन दास जी महाराज सिहाली कलॉ धाम में श्रीमद भागवत संगीतमय कथा व बरसीं महोत्सव का होगा भव्य आयोजन सिहाली कलॉ धाम बनेगा भक्ति व आस्था का केन्द्र, 5 से 12 सितम्बर तक विशेष आयोजन

श्री कुन्दन दास जी महाराज सिहाली कलॉ धाम में श्रीमद भागवत संगीतमय कथा व बरसीं महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

सिहाली कलॉ धाम बनेगा भक्ति व आस्था का केन्द्र, 5 से 12 सितम्बर तक विशेष आयोजन


जयबीर सिंह ब्यूरो खैरथल-तिजारा।

श्री श्री 1008 श्री कुंदनदास जी महाराज सिहाली कलॉ धाम में साध्वी बर्फीदास जी की प्रेरणा से श्रीमद भागवत संगीतमय कथा एवं बरसी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार रहेगा :

दिनांक 5 सितम्बर 2025, शुक्रवार
प्रातः 8:15 बजे कलश यात्रा (श्री राधाकृष्ण मंदिर सिहाली से श्री कुंदनदास मंदिर तक) निकाली जाएगी।
कथा समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।

दिनांक 11 सितम्बर 2025, गुरुवार
सायं 4:15 बजे कथा विश्राम का आयोजन होगा।

दिनांक 12 सितम्बर 2025, शुक्रवार
प्रातः 7:15 बजे हवन किया जाएगा।
प्रातः 10:15 बजे बरसी उत्सव एवं भण्डारा सम्पन्न होगा।


इस अवसर पर कथा वाचक पूज्य श्री पंडित अरुण शास्त्री जी रहेंगे तथा मूल पाठ शांतनु शास्त्री जी द्वारा किया जाएगा।

मंच संचालन महंत श्री ऋषिदास जी महाराज (सिहाली कलॉ धाम) के सान्निध्य में होगा।
कार्यक्रम के निमंत्रक बाबा के सेवक एवं समस्त ग्रामवासी सिहाली कलॉ हैं।

गांव व आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुजन इस आध्यात्मिक महोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ ले सकेंगे।

48
5449 views