logo

लोकेशन नरसिंहपुर तहसील गोटेगांव (म. प्र.) रिपोर्ट ओमप्रकाश मेहरा इंडिया रिपब्लिक आज दिनांक 28,8,2025 को कोटवार वेलफेयर सोसाइटी संघ मध्यप्रदेश द्वारा कोटवारों पर हो रहे अन्याय पूर्ण रवैए के खिलाफ श्रीमान कलेक्टर महोदय कार्यालय नरसिंहपुर में श्री मान जी को कोटवारों को न्याय हेतु ज्ञापन सौंपा



आज दिनांक 28,8,2025 को कोटवार वेलफेयर सोसाइटी संघ मध्यप्रदेश द्वारा कोटवारों पर हो रहे अन्याय पूर्ण रवैए के खिलाफ श्रीमान कलेक्टर महोदय कार्यालय नरसिंहपुर में श्री मान जी को कोटवारों को न्याय हेतु ज्ञापन सौंपा ग्राम सगरा तहसील गोटगांव निवासी ग्राम कोटवार श्री राम मेहरा के साथ गैर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ग्राम के लोग बेगारी जैसे कार्य करने को विवश कर रहे है,जैसे शादी विवाह में ग्राम में घर घर गरम वासियों को शादी वाले घर बुलवा देना, बारात आगमन पर दरी, गद्दा बिछाना,तकिया कुर्सियां लगाना, सिर में गमछा बांधकर लाठी फेरना,सभी मेहमानों और बारातियों से हाथ जोड़कर नतमस्तक करवाना,किसी के घर में कोई कार्यक्रम होता है तब भी ग्राम के लोगों को घर घर जाकर बुलाने जैसी परंपराएं कोटवार से करवाई जाती है,हाल ही में रक्षा बंधन कजलिया मिलन का किसी कारण बस कोटवार ने ग्राम में बुलवा नहीं किया तो कोटवार को मानसिक रूप से कुछ लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया गया गांव के कुछ लोगों ने कोटवार को उठक बैठक लगवाई की आज के बाद ऐसी गलती न करना अन्यथा तुझे कोटवारी से हाथ धोना पड़ेगा और भी ग्राम में कोई कार्यक्रम होते है तो कोटवार से घर घर जाकर बुलवा करवाया जाता है,जबकि कोटवार पूर्ण ईमानदारी से शासकीय कर करता है सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का ग्राम में सहयोग करता है शासकीय योजनाओं की ग्राम में मुनादी देकर प्रचार प्रसार करता है बेगारी जैसे कार्य करने पर यदि कोटवार विरोध करता है तो दबंग गांव से भगाने की धमकी देते है ,इन कारणों से कोटवार द्वारा विगत दिनों थाने में तहसीलदार महोदय गोटेगांव ,पुलिस।अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर,कलेक्टर महोदय नरसिंहपुर को लिखित शिकायत की है,और संगठन से भी न्याय की गुहार लगाई है,आज संगठन पदाधिकारी और समाज सामाजिक पदाधिकारी और कोटवार,सामाजिक लोग ज्ञापन में बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

58
658 views
1 comment