
गणेश उत्सव: स्कूली बच्चों मे दिखा भारतीय संस्कृति कि झलक, होनहार बच्चे बने बाल गणेश
केबीएस यूनिक स्कूल मे मना गणपति उत्सव गोरखपुर । केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल भगवानपुर निकट फर्टिलाइज़र कॉलोनी मे श्री गणेश जन्मोत्सव के अंतर्गत होनहार बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल कि प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय के निर्देशन मे उत्सव को शानदार रूप दिया गया। शिक्षिका कुमारी ज्योति व पिंकी चौहान ने बच्चों के रूप सज्जा प्रस्तुति का संचालन किया।
गणपति उत्सव मानते हुए होनहार बच्चों ने नृत्य कि प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक मानद उपाधि प्राप्त डॉ. कुलदीप पाण्डेय श्रीगणेश जी कि प्रतिमा पर पुष्पार्पण व माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किये।
इस दौरान बच्चों ने भी कतारवद्द गणपति जी को पुष्पाजलि अर्पित कर आरती किये। रूप सज्जा मे नर्सरी व एलकेजी के छात्र भव्या व कार्तिक गणेश जी के स्वरूप मे मनमोहक लग रहे थे तथा सभी बच्चे गणेश जी के बाल सखा बने हुए पीले वस्त्र मे आकर्षक लग रहे थे।उत्सव मे सभी बच्चे भारतीय सनातन संस्कृति परम्परा अनुसार पीला वस्त्र धारण किये हुए उत्सव मे रौनक ला रहे थे। प्रबंधक डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों के रूप सज्जा कि सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना किये तथा कहा कि बच्चों मे भी अपने त्योंहरो कि जानकारी होनी चाहिए। साथ ही हमारी भारतीय धर्म,संस्कृति
,वेशभूषा,शिष्टाचार आदि को जागृत रखना चाहिए। बाल्यावस्था मे ही दिये गये सीख बच्चों के सर्वांगीण विकास मे उपयोगी साबित होता है।