logo

आज सिंहपुर में फूलमती माता मंदिर के पास निर्मित सामुदायिक पार्क का लोकार्पण राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri जी, और सांसद श्री गणेश सिंह जी के द्वार क्षेत्र को समर्पित हुआ । राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri जी, और सांसद श्री गणेश सिंह जी के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ सिंहपुर ग्राम को नगर पंचायत बनाने के बारे में भी चर्चा की इस शुभ अवसर को साझा करना हृदय को संतोष और ऊर्जा प्रदान करने वाला रहा |

आज सिंहपुर में फूलमती माता मंदिर के पास निर्मित सामुदायिक पार्क का लोकार्पण राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri जी, और सांसद श्री गणेश सिंह जी के द्वार क्षेत्र को समर्पित हुआ ।
राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri जी, और सांसद श्री गणेश सिंह जी के क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ सिंहपुर ग्राम को नगर पंचायत बनाने के बारे में भी चर्चा की इस शुभ अवसर को साझा करना हृदय को संतोष और ऊर्जा प्रदान करने वाला रहा |


यह पार्क स्थानीय नागरिकों, बच्चों और वरिष्ठ जनों के लिए मनोरंजन, व्यायाम और सामुदायिक गतिविधियों का एक बेहतर केंद्र बनेगा।
इसके साथ ही बस स्टैंड सिंहपुर में पेवर ब्लॉक एवं चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विकास की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाया। ये कार्य न केवल क्षेत्र की सुंदरता और सुविधा को बढ़ाएंगे, बल्कि आमजन को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण भी प्रदान करेंगे।

पंकज जैन
AIMA media Singhpur satna

100
3887 views