logo

भदोही- औद्यानिक कृषक संगोष्ठी का मा.दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात,मा० सासंद,विधायकगण,भाजपा जिलाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।

AIMAMIDEA-जन-जन की आवाज
रिपोर्ट-यूपी क्राइम रिपोर्टर-8127647365


भदोही जनपद में आज 30 अगस्त 2025 को
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय औद्यानिक कृषक संगोष्ठी त्रिसागर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० होलपुर, कवलापुर, जीटी० रोड, गोपीगंज, भदोही मे मुख्य अतिथि मा.दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात,मा० सासंद डॉ विनोद कुमार बिंद, मा विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे,मा विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल,उप निदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया। गोष्ठी के आरम्भ में जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव द्वारा गोष्ठी में आये हुए सभी सम्मानित लोगों का बुके एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। मा० मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा एक मैट्रिक टन हवाई मार्ग द्वारा दूबई के मण्डी हेतु भिन्डी सब्जी को हरी झंडी देकर रवानगी की गयी, तपश्चात जनपद में निर्मित हाईटेक नर्सरी (शाकभाजी पौध उत्पादन) का उद्घघाटन,शिलान्यास मा० मंत्री जी द्वारा किया गया। पीएमएफएमई योजनान्तर्गत कुल 06 उद्यमियों को मिलाकर एक करोड़ उन्नीस लाख का चेक प्रदान किया गया। अनु० जाति के कृषकों को निःशुल्क प्याज बीज वितरण किया गया। प्रगतिशील कृषकों को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मा० मंत्री जी द्वारा जनपद से एक्सपोर्ट हो रहे सब्जियों हेतु त्रिसागर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के डायरेक्टर शास्वत पाण्डेय की सराहना करते हुए सभी कृषकों से निवेदन किया कि उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा रहा है। उससे जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाये। ज्यादा से ज्यादा कृषक सब्जियों एवं फल, पुष्प की खेती औद्यानिक एवं जैविक विधि से करें।
साथ ही माननीय सासंद ,जिलाध्यक्ष एवं विधायकगण द्वारा उद्यान विभाग से जुड़कर जनपद के कृषक अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया।‌ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों को विभाग में संचालित समस्त योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। संगोष्ठी में आये कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र बेजवा के वैज्ञानिक डा० विश्वेन्दु द्विवेदी द्वारा प्रतिकुल मौसम में ग्रीन हाउस / पाली हाउस में शाकभाजी व बेंहन तैयार करने कि वैज्ञानिक तकनीक अपनाने पर विशेष बल दिया गया। वैज्ञानिक डा० अजित कुमार चतुर्वेदी ने शाकभाजी की उन्नत खेती / पौधरोपण हेतु अपनाए जाने वाले वैज्ञानिक तकनीक एवं संरक्षित खेती हेतु आवश्यक इन्फास्ट्रक्चर के बारे में कृषकों को विशेष जानकारी दी एवं डा० आर०पी० चौधरी द्वारा औद्यानिक फसलों में जैविक खादों का महत्व एवं शाकभाजी की तुडाई उपरान्त प्रबन्धन जैसे विषयों पर कृषकों को प्रेरित किया गया। डा० ताराचन्द द्वारा सब्जियों की खेती एवं मृदा प्रबंधन हेतु एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन मशाला (मिर्च, लहसुन, प्याज, हल्दी) उत्पादन की तकनीक एवं विपणन पर प्रकाश डाला, अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव द्वारा संगोष्ठी में आये कृषकों को सधन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

37
2238 views