logo

पानापुर लंगा में राजस्व महाअभियान शिविर: भूमि कागजातों में त्रुटि सुधार और जमाबंदी के लिए ग्रामीणों ने किए आवेदन।

हाजीपुर प्रखंड के पानापुर लंगा पंचायत भवन में राज्य सरकार के ओर से चलाए गए योजना राजस्व महाअभियान के तहत शुक्रवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को उनके भूमि के कागजातों में मौजूद त्रुटियों को सुधारने एंव मृत रैयत के नाम से आपसी सहमति या न्यायालय आदेश के अधार पर वर्तमान वंशजों के नाम पर जमाबंदी कराने के लिए सहायता करना है। इस शिविर में राजस्व कर्मचारी नौशाद हाशमी ने कुल 84 आवेदन पत्र प्राप्त किए और उनका पंजीकरण किया। जिसमें जमाबंदी सुधार के लिए 71 आवेदन
आनलाइन जमाबंदी कायम के लिए 4
उतराधिकारी म्यूटेशन के लिए 4
बंटवारा के लिए 5 आवेदन आया।
​यह अभियान विशेष रूप से उन लोगों के लिए चलाया जा रहा है जिनकी जमीन के कागजातों में नाम, खाता, खेसरा, और लगान जैसे विवरणों में गलतियां हैं या किसी कारण से लंबे समय से मृत रैयत के नाम से जमाबंदी है जो उनके वंशजों के नाम से आज तक नही हुआ था। राजस्व कर्मचारि ने शिविर में उपस्थित रैयतों से कहा कि वे इन गलतियों को सुधारने के लिए तुरंत आवेदन करें, जिससे भविष्य में होने वाले जमीनी विवादों से बचा जा सके।
​इस महाअभियान शिविर का निरीक्षण करने के लिए राजस्व विभाग बिहार सरकार के सचिव जय सिंह
वैशाली के अपर समाहर्ता संजय कुमार
हाजीपुर अंचलाधिकारी अंजलि कुमारी पहूचे।
उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की यह पहल आम लोगों के जीवन को सरल बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए है।
​शिविर में पानापुर लंगा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पंडित, सरपंच हरेन्द्र पंडित, पंचायत सचिव अमर कुमार कम्प्यूटर आपरेटर चंदन कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्य और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान हो पाएगा। वहीं कई ग्रामीण शिविर में सरकारी कर्मियों की संख्या कम होने के कारण अपनी नाराजगी व्यक्त करते दिखे।

13
239 views