logo

भदोही- अमर उजाला के अभियान "मां तुझे प्रणाम"कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा तिरंगा यात्रा रैली को किया गया रवाना।

AIMAMIDEA-जन-जन की आवाज
रिपोर्ट-यूपी क्राइम रिपोर्टर-8127647365

भदोही जनपद में आज दिनांक 30 अगस्त
2025 को थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत खमरिया में अमर उजाला के अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही तिरंगा रैली को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया गया तथा स्वयं रैली में सम्मिलित होकर बच्चों के साथ राष्ट्र प्रेम एवं एकता अखंडता की भावना स्थापित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्रप्रेम एक ऐसी भावना है, जिसे हर पल व्यक्त करना चाहिए। देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। हमें आपसी भाईचारा, एकता और अखंडता को सदैव बनाए रखना चाहिए। तिरंगा यात्रा जैसे आयोजन लोगों में देशभक्ति की भावना को और सशक्त करते हैं।” बच्चों को अपने भविष्य के प्रति दूरदर्शी और एकाग्र रहना चाहिए, ताकि लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकें।
इस कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी भदोही व अमर उजाला के ब्यूरो मनोज गुप्ता विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण आदि लोग मौजूद रहे । तिरंगा यात्रा प्राथमिक विद्यालय खमरिया प्रथम से प्रारंभ होकर भजईपुर चौराहा होते हुए पुलिस चौकी तिराहा प्राथमिक विद्यालय खमरिया में आकर समाप्त हुई। इस रैली में विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के बच्चे व अन्य निजी स्कूलों के बच्चे शामिल रहे।

17
5370 views