डी.एम ने दिया लापरवाह आशा कार्यकत्ताओं को अंतिम चेतावनी
आम नागरिकों को मुफ्त में देश के चयनित निजी अथवा सरकारी अस्पताल में 5,00,000/-(पाँच लाख रूपये) तक के मुफ्त ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण को गति प्रदान करने के लिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने दरभंगा में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी के साथ बैठक की तथा निर्देश दिया कि आशा के माध्यम से कार्ड निर्माण के लिए अभियान चलायें ।उन्होंने कहा कि 17 जून से चले इस अभियान से अबतक 3 लाख,85 हजार,936 आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया गया,। जिसमें अलीनगर में 15,305, बहादुरपुर में 28,360, बहेड़ी में 24,571, बेनीपुर में 23,986, बिरौल में 22,635, गौड़ाबौराम में 13,294, घनश्यामपुर में 12,914, हनुमाननगर में 17,501, हायाघाट में 18770, जाले में 29,031, कुशेश्वरस्थान में 26,786, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) में 16,080, केवटी में 22,977, किरतपुर में 10,560, मनीगाछी में 17,698, सदर में 29,264 सिंहवाड़ा में 41,269 एवं तारडीह में 14,935 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
बैठक में बताया गया कि दरभंगा जिलान्तर्गत अगस्त माह तक कुल - 17 लाख 46 हजार 770 आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है। सिविल सर्जन, दरभंगा ने बताया कि जिला ने राज्य में 09वें पायदान से अपने आप को चौथे पायदान पर लाकर खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा काफी प्रशंसनीय कार्य किया गया। जबकि सिंहवाड़ा प्रखण्ड की 06 बहादुरपुर की 07, केवटी की 16 एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी की कुल - 12 आशा कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में रूची नहीं लेने के कारण उपलब्धि पर कुछ गिरावट (कुप्रभाव) पड़ा। उन्होंने कहा कि केवटी प्रखण्ड के श्रीमती गुडूडी देवी, वरिओल, केन्द्र संख्या-181, श्रीमती मीना देवी, कोठिया केन्द्र संख्या-235, श्रीमती सवाना खातुन, कोठिया, केन्द्र संख्या-236, श्रीमती रेणु झा, दड़िमा, केन्द्र संख्या-292, श्रीमती गंगा देवी, केवटी, केन्द्र संख्या-4, श्रीमती दुर्गा देवी, रैयाम, केन्द्र संख्या-158, श्रीमती कविता/ववीता देवी, केवटी, केन्द्र संख्या-2, श्रीमती प्रमीला देवी, कोयलास्थान, केन्द्र संख्या 203, श्रीमती पानों देवी, कोयलास्थान, केन्द्र संख्या-277, श्रीमती फिरणी देवी, लहवार, केन्द्र संख्या-45, श्रीमती इसरत वानों, दड़िमा, केन्द्र संख्या-84, श्रीमती सूनेना देवी, रैयाम, केन्द्र संख्या-157, श्रीमती जगतारण देवी, लहवार, केन्द्र संख्या-49, श्रीमती गुड़िया देवी, ललगंज, केन्द्र संख्या-288, श्रीमती साधना देवी, मझिगामा, केन्द्र संख्या-186 द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्यक्रम में रूची नहीं ली गई है। जबकि बहादुरपुर प्रखण्ड में श्रीमती आरती कुमारी, बरहेत्ता, केन्द्र संख्या-12, श्रीमती बाल कुमारी, ओझेल, केन्द्र संख्या-19, श्रीमती बानो, ओझौल, केन्द्र संख्या-35, श्रीमती राधा झा, टीकापट्टी, केन्द्र संख्या-221, श्रीमती निभा कुमारी, जलवार, केन्द्र संख्या-182, श्रीमती सिता देवी, बरूआरा, केन्द्र संख्या-77, श्रीमती आशा देवी, टीकापट्टी, केन्द्र संख्या-158 द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्यक्रम में रूची नहीं ली गई है। कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के अनिता देवी, केवठगामा, केन्द्र संख्या-18, दीपक देवी, सिसौना, केन्द्र संख्या-30, हदिसा खातुन, अदलपुर, केन्द्र संख्या-97, रेखा देवी, पिपराही, केन्द्र संख्या-34, कृष्णा देवी, कु०स्थान, केन्द्र संख्या-01, किरण देवी, सुगराईन, केन्द्र संख्या-122, ममता देवी, महिसौत, केन्द्र संख्या-32. संगीता देवी, धबोलिया, केन्द्र संख्या-16, चन्द्ररेखा देवी, पई पौखर, केन्द्र संख्या-114, सरस्वती देवी, सुगराईन, केन्द्र संख्या-75, बबिता देवी, बाघमारा, केन्द्र संख्या-80, मीरा देवी, धबोलिया, केन्द्र संख्या-17 द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्यक्रम में रूची नहीं ली गई है। सिंहवाड़ा प्रखण्ड में रिजवाना प्रविण, अस्थुआ, केन्द्र संख्या-208, संगीता कुमारी, भराठी, केन्द्र संख्या-250, शोभा देवी, भराठी, केन्द्र संख्या-90, ममता देवी, सिंहवाडा उत्तरी, केन्द्र संख्या-15, पुजा कुमारी, सिमरी, केन्द्र संख्या-249, चंचला देवी, सिंहवाड़ा उत्तरी, केन्द्र संख्या-09 द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्यक्रम में रूची नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने इन सभी आशा कार्यकत्ताओं पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए नियमानुसार चयनमुक्ति की अनुशंसा की है। जिलाधिकारी द्वारा नैसर्गिक न्याय के अन्तर्गत सभी चयनमुक्ति हेतु अनुशंसित आशा कार्यकर्त्ताओं को एक अन्तिम चेतावनी गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि यदि वे अपने कार्यकलाप में आगामी दिवसों में सुधार नहीं लाती है, तो उन्हें उनकी लापरवाही, कार्य में अभिरूचि नहीं लेने, स्वेच्छाचारिता अपनाने एवं जनहित को नजर अन्दाज करने के लिए चयनमुक्त कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरकों को भी कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्धि हासिल करें अन्यथा उन पर भी कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
*जिलाधिकारी ने आम जन से भी अपील की कि आयुष्मान कार्ड निर्माण के इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करें।