logo

नियमित टीकाकरण के जागरूकता हेतु वार्ड सदस्यों/प्रभावशाली व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सकसोहरा,बेलछी में गावी प्रोजेक्ट के तहत पी.सी.आई.(PCI) ऑर्गेनाइजेसन के द्वारा प्रखंड में चिन्हित किये गए दस गावों के वार्ड सदस्यों/इनफ्लुएंसरों/जीविका के सदस्यों को /प्रभावशील व्यक्तियों को नियमित टीकाकरण हेतु सामुदायिक जागरूकता एवं अन्तर्वेक्तिक संवाद(IPC) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य और टीकाकरण को लेकर प्रभावशाली व्यक्तियों
की भूमीका को ससक्त करना तथा उन्हें सही जानकारी और संवाद कौशल से लैस करना ताकि वे
व्यवहार परिवर्तन में सहयोग कर सकें ।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सदस्यों को पी.सी.आई. के जिला समन्यवयक संस्कृति भारद्वाज के द्वारा बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियां जैसे-टी.बी.,परटूसिस,डिप्टेरिया, टेटनस,हिब,हेपेटाइटिस-बी, निमोनिया,डायरिया,खसरा,रुबेल तथा दिमागी बुखार सहित कुल 12 तरह के बीमारियों के बारे बताया गया एवं नियमित टीकाकरण से इसका बचाव के बारे में बताया गया।
प्रखंड समन्यवयक नवकुंज कुमार के द्वारा उपस्थित सदस्यों को नियमित टीकाकरण के दौरान टीकाकरण से इनकार एवं छुटे हुए परिवारों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने की कला "गेदर"तकनीक के बारे में बताया गया एवं साथ में क्षेत्र में नियमित टीकाकरण में मोबिलाइजेशन के दौरान पूछे जाने वाले वाले प्रश्न सहित एक टूल दिया गया ताकि वे इसका उपयोग मोबिलाइजेशन के दौरान क्षेत्र में कर सकें।
उपस्थित सदस्यों की भूमिकाओं के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऋतु कुमारी के द्वारा बताया गया कि समुदाय में टीकाकरण हेतु जागरूकता करना,भ्रम दूर करना,अंधविश्वास पर भरोसा ना करना साथ ही इन्कार परिवार के बच्चों को टीकाकरण दिलवाना में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी तथा आपके सहयोग से जीरो डोज़ के लिये छुटे बच्चों को भी हम टीकाकृत करवा सकते हैं,जो कि एक स्वास्थ्य समाज एवं विकसित समाज की नींव होगी।
इस मौके पर जिला से आये यूनिसेफ की SMC फ़ातिमा मैडम ने भी उपस्थित सद्स्यों की भूमिकाओं पर जोर दिया एवं क्षेत्र में नियमित टीकाकरण में सहयोग करने की बात कही।

5
648 views