logo

कचहरी परिसर का पोस्ट ऑफिस तुरंत खोला जाय

सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने बताया खकि जनपद न्यायालय स्थित डाकघर कई दिनों से बंद चल रहा है ! कचहरी परिसर स्थित डाकघर बंद होने से अधिवक्ता, वादकारियों एवं न्यायालय के कर्मचारियों को स्पीड पोस्ट करने में काफी परेशानी होती है शासन द्वारा पोस्टऑफिस द्वारा रजिस्ट्री को बंद किए जाने की वजह से केवल स्पीड पोस्ट ही होगा पोस्ट ऑफिस बंद होने की कारण राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय पोस्ट ऑफिस में काफी भीड़ हो रही है जिससे अधिवक्ता का तीन से चार घंटे समय बेकार चला जाता है पूरा दिन उसका काम रजिस्ट्री करने में बीत जाता है।वह कोर्ट का कार्य कब करेगा। हाईडिल,रॉबर्ट्सगंज स्थित जो पोस्ट ऑफिस है उसमें भी मशीन बिगड़ जाने के कारण कई दिनों से स्पीड पोस्ट पर नहीं हो पा रहा है। डाकघर बंद होने से अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है ।इसलिए पोस्ट ऑफिस की जो शाखा कचहरी में कार्य कर रही थी उसे अभिलंब त्वरित रूप से तुरंत संचालित किया जाय नहीं तो अधिवक्तागण आगे की रणनीति डाकघर के खोलने हेतु बनाई जायेगी। इस दौरान पर राजेश कुमार मौर्य एड, राजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

1
0 views