logo

कार और बाइक की साइड लगने पर जमकर मारपीट

मेरठ : टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मलियाना फ्लाईओवर के ऊपर 11 जौलाई 2025 रविवार रात कार और बाइक चालक के बीच साइड लगने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि कार सवारों ने बाइक सवार को पीटना शुरू कर दिया। वहां से जा रहे ई रिक्शा चालक ने विरोध किया तो कार सवारों ने उसे भी पीट दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन आरोपी पक्ष पुलिस के सामने भी मारपीट करते रहे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पक्ष को पकड़कर शांत किया। पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष बिना तहरीर दिए अपने-अपने घर को लौट गए। वहीं पुलिस का कहना है की साइड लगने को लेकर दोनों पक्षों का झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया है। इसके बाद दोनों पक्ष अपने घर लौट गए।

21
279 views