logo

मंचेरियाल में खुशी की लहर अब रुकेगी मंचेरियाल में वंदे भारत

मंचेरियाल रिपोर्टर 30 अगस्त (कृष्णा सोलंकी)
मंचेरियाल जिले के लोगों की लंबे समय से चल रहा सपना हैदराबाद से नागपुर तक चलने वाली वंदे भारत का रामागुंडम में ठहराव था लेकिन मंचेरियाल में नहीं मंचेरियाल में वंदे भारत के रुकने का मंचेरियाल का सपना अब पूरा हो गया सरकार ने हाल ही में उनकी डेढ़़ साल से की जा रही मांग को मंजू्री दे दी है इसी के तहत सिकंदराबाद से नागपुर चल रहीं वंदे भारत ट्रेन अब मंचेरियल में भी रुकेगी पेदापल्ली के सांसद गद्दाम वामसी कृष्णा की डेढ़ साल की मेहनत रंग लाई है वामसी 'कृष्णा डेढ़ साल से रेल मंत्री और अन्य अधिकारियों से मंचेरियाल में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की अपील कर रहे थे और हाल ही में इसकी अनुमती अनुमति मिल गई हाल ही में केंद्र सरकारी द्वारा मंचेरियाल में वंदे भारत के ठहराव का प्रस्ताव पास हुआ और मंचेरियाल वासियों के लिये खुशी की लहर आई और मंचेरियाल वासियों ने इस खुशी में मंचेरियाल रेल्वे स्टेशन पर जाकर केक काटकर खुशी जताई इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और राजस्थानी बंधु पुखराज गहलोत,रतनलाल राठौड,वागाराम सोलंकी, शांतिलाल गहलोत, कृष्णा सोलंकी,अशोक परमार, उपस्थित रहें

0
132 views