
राज्य
भारत
बिजनेस
लाइफस्टाइल
धर्म
खेल
मनोरंजन
दुनिया
टेक
वीडियो
शिक्षा
सरकारी योजना
चुनाव
बढ़ता बिहार
Vira
राज्य
भारत
बिजनेस
लाइफस्टाइल
धर्म
खेल
मनोरंजन
दुनिया
टेक
वीडियो
शिक्षा
सरकारी योजना
चुनाव
बढ़ता बिहार
Viral
WWE
अपना बाजार
विचार
यात्रा
स्पीकिंग ट्री
विजुअल स्टोरीज़
गुड न्यूज
वेब सीरीज
टीवी
ईपेपर
मौसम
यूएस न्यूज़
रीजनल सिनेमा
लेटेस्ट न्यूज
hindi Newsstateuttar pradeshaligarhMan Commits Suicide In Aligarh Hospital Distressed Over Sister In Laws Illness Police Investigation News
अस्पताल में ऐडमिट साली से मिलने गए जीजा ने क्यों दे दी जान? पत्नी से मांगा दुपट्टा और वार्ड में ही लटक गया
अलीगढ़ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल के वार्ड नंबर नौ में भर्ती बीमार साली से मिलने गए जीजा ने अस्पताल में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक जीजा ने अपनी पत्नी के दुप्पटे से फंदा लगाकर सुसाइड किया। घटना की जानकारी स्टाफ को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
फॉलो करें
Compiled by: ऐश्वर्य कुमार राय
Updated: 23 Aug 2025, 1:12 pm|नवभारतटाइम्स.कॉम
सूरज मौर्या, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में भर्ती बीमार साली से मिलने गए जीजा ने अस्पताल के वार्ड में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी जब सुबह अस्पताल स्टाफ को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
Aligarh News
अलीगढ़ की खबर
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्वार्सी क्षेत्र के होली चौक निवासी एक महिला अनुपम को पेट दर्द और बुखार की शिकायत को लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में 19 अगस्त से भर्ती कराया गया था। वहीं बीमार साली को देखने के लिए उसका जीजा अंशुल अस्पताल मिलने के लिए पहुंचा था। जोकि बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के जहांगीराबाद का रहने वाला था। फिलहाल 35 वर्षीय जीजा अंशुल अलीगढ़ में क्वार्सी में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था।
वही 21 अगस्त की रात को जीजा अंशुल अपनी साली अनुपम का हाल जानने अस्पताल के वार्ड में पहुंचा था। साली को बीमार हालत में देख कर जीजा बहुत दुखी हुआ। तभी युवक अंशुल ने सिर दर्द का बहाना बनाकर पत्नी से दुपट्टा मांगा और देर रात को अस्पताल के वार्ड संख्या 9 में जाकर कुंदे से दुप्पटे का फंदा लगाकर लटक गया। घटना की जानकारी 22 अगस्त की सुबह तब हुई जब अन्य मरीज और तीमारदार की नजर फंदे पर लटके शव पर पड़ी तो अफरा तफरी मच गई।
अस्पताल के वार्ड संख्या 9 में शव को लटका देख वहां मौजूद डॉक्टर स्टाफ ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक अंशुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमके माथुर ने बताया कि एक युवक का शव वार्ड संख्या 9 में कुंदे से लटका मिला था। तत्काल पुलिस को बुला लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल कराई जा रही है।