logo

मथुरा के महेश्वरी चौक पर टीएसआई राजेश कुमार का जलवा धन बसुली

मथुरा के माहेश्वरी हॉस्पिटल अंडरपास पर यातायात पुलिस अधीक्षक की आँखों में धूल झोंक कर अंडरपास पर तैनात दबंग बाहुबली टीएसआई द्वारा दो अन्य साधारण व्यक्तियों के साथ मिलकर धन वसूली की जाती है जिसका वीडियो पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा गया ! जनपद मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार जी की आंखों में धूल झोंक कर शहर भर मे जिस चौक पर तैनात वही अपना बहुकाल दिखाकर धन वसूली का व्यापार कब होगी कार्यवाही ? क्योंकि चौकी थाने पर तैनात सिपाही और दरोगा को रिश्वत लेने के अपराध में साहब ने जांच कर निलम्बित करते हुए जेल भेजा ! एक ओर बहार से आने वाले श्रद्धालूओं से धन वसुली करना अपराध है वही दूसरी ओर चौक पर तैनात टीएसआई लगातार सीज़ करने का झांसा देकर धन वसूली करते हैं ! और बहार से आने वाली यात्रियों की बस भारी वाहनों की फोटो खिंचकर पास में बैठे दुकानदार को ₹500 दिलवाकर बस को आगे बढ़ाया जाता है ! विगत कुछ माह पहले दबंग दरोगा जी का एक वीडियो एसबीआई चौक पर जनता के किसी व्यक्ति ने वायरल किया था जिसमें दरोगा जी अपनी दबंगई पूरी तरह से दिखाते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब दरोगा जी अपने गुर्गों से एक पत्रकार को खबर करने पर धमाकवा रहे हैं चौथ वसूली जैसे अरोपों की तैयारी भी कर रहे हैं !

1
0 views