logo

वार्ड क्र 19 अमलतास कॉलोनी ग्वालियर रोड पर दबंगों का कब्जा कॉलोनी वाले परेशान

वार्ड क्र 19 अमलतास कॉलोनी ग्वालियर रोड पर दबंगों का कब्जा कॉलोनी वाले परेशान कॉलोनी में रहने वाले बब्लू भदोरिया द्वारा रोड पर अतिक्रमण कर रखा है इसकी शिकायत वार्ड क्रमांक 19 नगर निगम अधिकारियों से काई बार कर चुके हैं और थाना महाराजपुरा ग्वालियर को शिकायत कर चुके हैं कॉलोनी वासी काई दफे बब्लू भदौरिया से बोले तो वाह दमंगी दिखाकर लड़ै झगड़े करने को तैयार रहते हैं शासन प्रशासन द्वार अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है

15
2116 views