logo

पीएम श्री विद्यालय गन्नई के परिक्षा प्रभारी द्वितीय प्रति टी, सी, लेन के लिए छात्रों को लगवा रहे कई हफ्तों से चक्कर।


सिंगरौली: जिले के देवसर विकास खंड अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय गन्नई के परिक्षा प्रभारी मनमोहन प्रजापति छात्रों से स्थानांतरण प्रमाण- पत्र जारी करने के लिए मांग रहे रिश्वत, छात्र के द्वारा रिश्वत न देने पर छात्र को परीक्षा प्रभारी ने हप्तों से लगवा रहे चक्कर ।
छात्र द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र न देने की जब जानकारी मांगी गई तो परीक्षा प्रभारी मनमोहन प्रजापति के द्वारा बदतमीजी से बात करते हुए स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया गया,
छात्र ने बताया की परीक्षा प्रभारी आये दिन लगातार शराब के नशे में। धुत्त रहते हैं ऐसे में विद्यालय के छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, प्रदेश के मुखिया विद्यालय की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए लगातार निरंतर प्रयासरत है,
लेकिन विद्यालय के शिक्षक मनमोहन प्रजापति के कारण, सरकार की नियमित रूपरेखा पर करारा प्रभाव पड़ रहा है ।
जिसको लेकर छात्रों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को फोन के माध्यम से शिकायत किया गया। जिसको लेकर प्रभारी प्राचार्य अजय साकेत ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कहीं।

खबर के बाद अब देखना यह है की जिला प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को लेकर क्या कुछ कार्यवाही करते हैं।

2
757 views