logo

खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने की समीक्षासांसद ने मूंग खरीदी के लंबित भुगतान को शीघ्र किये जाने के दिए निर्देश







नर्मदापुरम जिला कलेक्ट्रेट में नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जिला कलेक्टर सोनिया मीना से जिले में कृषकों को खाद की नियमित आपूर्ति एवं ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के लंबित भुगतान को लेकर चर्चा की। सांसद श्री चौधरी ने आयोजित बैठक में खाद वितरण केंद्रों पर खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की गंभीर समीक्षा की। श्री चौधरी ने कहा कि खाद की रैक लगाने के पश्चात भी खाद का व्यवस्थित वितरण न होने से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के समाधान के लिए डबल लॉक के साथ सहकारी समितियों के माध्यम से डीएपी /एनपीके/एसएसपी एवं यूरिया का वितरण किया जावे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने तथा मूंग उपार्जन के बाद भुगतान में हो रही देरी को भी लेकर कड़ी कार्रवाई का भरोसा जताया।

दूरस्थ ग्रामों में क्लस्टर तैयार कर किसानों को समितियों के माध्यम से खाद वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अधिकारियों को फील्ड में सक्रियता बढ़ाने और कालाबाजारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद का विक्रय न करें। जांच प्रकरणों पर तत्परता से कार्य कर शेष किसानों को मूंग खरीदी का भुगतान शीघ्र किया जाए।

43
6244 views