चारपारा तालाब में डूबने से 65 वर्षीय अधेड़ की मौत सुबह नहाने के दौरान हुआ हादसा
बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चारपारा में मुख्य मार्ग के पास स्थित तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक का नाम राम रतन पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम चारपारा है जो आज शनिवार सुबह 6 बजे नहाने के लिए गया था। नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों को जानकारी लगते ही तालाब के पास भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मृतक के बेटे पुरुषोत्तम पटेल व ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। फिलहाल अभी आगे की जांच जारी है।