जम्मू कश्मीर में नदियों का विकराल रूप मची हुई है तबाही l
जम्मू कश्मीर में 24 घंटे लगातार बढ़ती बारिश से नदिया उफान पे लोग अपने जान बचा कर भागते हुए नजर आए मां वैष्णो देवी में भी पहाड़ धू धू कर गिरते दिखाई दिए जिसमें कुछ लोगों के मृत होने की संभावना कटरा बस स्टैंड पर 5से 6ft तक पानी लगा l