logo

गोवल पतीपुरा में सदियों पुराना कुआं व देवस्थान तोड़े जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा, दोषियों से पुनर्निर्माण कराने की मांग

तहसील बीसलपुर के ग्राम गोवल पतीपुरा में सदियों पुराना सार्वजनिक कुआं और देवस्थान तोड़े जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने और उसी स्थल पर तत्काल पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा गाटा संख्या 234 पर स्थित यह प्राचीन कुआं गांव की जीवनरेखा और आस्था का केंद्र था। कुएं से न केवल ग्रामीणों की प्यास बुझती थी बल्कि इसके पास स्थित विशाल नीम का पेड़ धार्मिक आयोजनों और अनुष्ठानों का केंद्र था। सावन मास में यहां शिवभक्तों का जमावड़ा लगता था और महिलाएं पूजा-पाठ करती थीं।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही सत्यपाल यादव पुत्र मैकुलाल, जो समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता हैं, ने करीब 6-7 साल पहले यह जमीन अपनी पत्नी साधना देवी के नाम खरीदी थी। इसके बाद पहले नीम का पेड़ कटवा दिया गया और हाल ही में प्राचीन कुआं भी तुड़वा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस कदम से गांव की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर पूरी तरह समाप्त हो गई।
ग्रामीणों की ओर से भेजे गए पत्र पर रवि, जगतपाल, मुकेश, रामपाल, ओमपाल, उदयपाल, रामप्रसाद, मंगलाल, हरिशंकर, शंकरलाल, धर्मपाल, रामकुमार, दुर्गाशरण, राजकुमार, विमल, संतोश, उदयराम, शोभा राम, जनार्दन कुमार, नन्हेलाल, गोपाललाल, अरविन्द कुमार, सुरेशपाल, सहोद्रा देवी सहित कई अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उनका कहना है कि यह स्थल गांव की परंपरा और आस्था से जुड़ा है, इसलिए दोषियों से ही कुआं और देवस्थान का पुनर्निर्माण कराया जाए।

0
0 views