
श्री हरिदास जी आविर्भाव महोत्सव : शास्त्रीय द्रुपद गायन से झूमे भक्तजन, विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
श्री हरिदास जी आविर्भाव महोत्सव : शास्त्रीय द्रुपद गायन से झूमे भक्तजन, विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
संवाददाता रविकांत
मथुरा - बृज के परम संत स्वामी श्री हरिदास जी महाराज के 545वे आविर्भाव महोत्सव के पंचम दिवस के प्रातः बेला में श्री हरिदास जी महाराज का फलों के रस से रसाभिषेक किया गया जिसके दौरान संत हरिदास का संकीर्तन निरन्तर प्रवाहित रहा। सभी भक्त हरि नाम संकीर्तन में डूब गए। दोपहर को मुम्बई से ख्याति प्राप्त द्रुपद गायक मधुकर जी द्वारा भजनों एवं शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वामी जी की बधाई के साथ नैना रूप भरे, श्यामाप्यारी कुंजबिहारी ... भजन की धुन पर सभी श्रोतागण नृत्य करते नजर आए।
दोपहर बेला में साधु ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया। स्वामी श्री हरिदासीय संप्रदाय के आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज के अध्यक्षता में ब्रज के पर्यावरण संरक्षक, रक्तदान, समाजसेवा, गौसेवा, कन्या संरक्षण एवं संवर्द्धन ज़ महिला सशक्तिकरण, धार्मिक संगठन, धर्म रक्षक, शासन प्रशासन, डॉक्टर, संगीतकार, पत्रकारों को उनके द्वारा किए गए राष्ट्रीय एवं सामाजिक उत्थान हेतु अतुलनीय कार्यों के लिए श्री स्वामी हरिदासीय राधाप्रसाद सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आश्रम महंत श्री मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि स्वामी श्री हरिदास जी के प्रादुर्भाव महोत्सव में आनंद की अनुभूति हो रही है। सभी सम्माननीय द्वारा ब्रज में किए गए उत्कृष्ट योगदान को भुलाया नहीं जा सकता जिसकी बजह से आज मानवता जीवंत है। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम एमएलसी ठा ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बसेरा ग्रुप चैयरमैन श्री रामकिशन अग्रवाल जी ने सभी का पटुका पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत सम्मानित किया।
इस अवसर पर आचार्य बद्रीश जी महाराज, महंत अचल बिहारी दास, आचार्य ज्ञानेश जी महाराज, भारतीय अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संतोष कुमार पाठक,
श्री मनोज जी प्रांत गौ सेवा संयोजक, डॉ. कृष्ण वीर वेटरनरी डॉक्टर, विनोद राघव जी उपाध्यक्ष गौसेवा संरक्षण एवं संवर्धन, जगदीश गोकुलिया, पप्पू, राजेश मित्तल, राहुल अग्रवाल, मनोज ठाकुर, सोनू अग्रवाल, अमित गर्ग आदि मौजूद रहे।