logo

मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर आगरा रेल मंडल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया

*मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर आगरा रेल मंडल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया*

संवाददाता रविकांत

मथुरा मण्डल रेल प्रबन्धक आगरा श्री गगन गोयल के मार्ग दर्शन में मंडल खेलकूद संघ द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस पर मंडल के सभी खिलाडियों एवं अधिकारियों ने एक साथ गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूम धाम से मनाया। खेल दिवस के अवसर पर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द जी की याद में मंडल खेलकूद संघ द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर दिनांक 27-08-2025 से 29-08-2025 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिन्टन, शतरंज, दौड़, ऐथलेटिक्स की प्रतियोगितायें आयोजित करायी गईं एवं मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा भाग लिया गया| मण्डल रेल प्रबन्धक आगरा श्री गगन गोयल द्वारा पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस कार्यक्रम के दौरान आगरा मंडल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों जिनमें पूनम यादव, आरुषि गोयल व अन्य राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया व प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गयाl
यह खेल दिवस रेलकर्मियों के बीच खेलों के प्रति सहभागिता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला एक प्रभावी कदम भी है। इससे खेलकूद के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आगरा श्री गगन गोयल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रनव कुमार, मंडल खेलकूद अधिकारी व वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन, सहायक मंडल खेलकूद अधिकारी श्री अनादि मित्तल व मंडल के अन्य अधिकारी व खिलाड़ी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

11
742 views