logo

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की अपहरण कर हत्या का मामला, पुलिस ने किया सनसनीखेज़ खुलासा...

प्रयागराज पुलिस ने 23 अगस्त को सामने आए अपहरण और हत्या के मामले का बड़ा खुलासा किया है। थाना नवाबगंज की पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रमेश यादव पुत्र हरिचन्द्र यादव (उम्र लगभग 40 वर्ष) और ललिता यादव पत्नी स्व. पप्पू यादव (उम्र लगभग 58 वर्ष) शामिल हैं।

घटना का विवरण

22 अगस्त की शाम रणधीर सिंह यादव पुत्र राम अभिलाष यादव अपनी पत्नी के साथ कार से घर से निकले थे लेकिन लौटकर नहीं आए। उसी रात उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।

तकनीकी सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि रणधीर सिंह यादव के अवैध संबंधों और व्यक्तिगत विवादों को लेकर गहरी साजिश रची गई थी। आरोपी रमेश यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उदय यादव की पत्नी अंजली यादव और रणधीर के बीच करीबी संबंध थे, जिस कारण परिवार में कलह बढ़ गई थी। इसी विवाद को खत्म करने के लिए रणधीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई।

पुलिस की तफ्तीश में यह भी सामने आया कि 22 अगस्त की रात रणधीर की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को फेंक दिया गया। बाद में पहचान मिटाने और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई।

बरामदगी

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन UP70 FF 7564 को भी कब्जे में लिया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह की अगुवाई में कुल 8 सदस्यीय पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम में एसआई भगवान बख्श सिंह, मनोज पाण्डेय, अम्बुज कुमार, त्रिगुण गौतम, हेमन्त यादव, रवि चौधरी और लोकेंद्र चौधरी शामिल रहे।

आरोपियों के बयान

पूछताछ में रमेश यादव ने माना कि घटना की वजह व्यक्तिगत रिश्तों में पैदा हुआ विवाद था। वहीं, अभियुक्ता ललिता यादव ने स्वीकार किया कि रणधीर सिंह यादव से उनका भी पुराना विवाद था और इसी कारण उन्होंने साजिश में साथ दिया।

कानूनी कार्रवाई

दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 404/2025 धारा 140(1) भादंवि व 61(2)/103(1)/238(क) आबकारी अधिनियम थाना नवाबगंज, प्रयागराज में दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस सनसनीखेज़ हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है, लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकड़ लिया गया।






Shishir Gupta
AIMA MEDIA PRAYAGRAJ

0
0 views