logo

गणेश महोत्सव पर निकली शोभा यात्रा,भंडारे का आयोजन

म्योरपुर।शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर म्योरपुर कस्बे में भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई।
डीजे की धून पर युवा,बच्चे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया। इससे पूर्व सुबह से ही इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।सुरक्षा के दृष्टि से म्योरपुर पुलिस शोभायात्रा के दौरान मौजूद रही। आयोजकों ने बताया कि बुधवार को ही भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई थी।इस अवसर पर गुरुवार को देवी जागरण का भी आयोजन किया गया था। शोभायात्रा में ,सोनाबच्चा अग्रहरी,दीपक सिंह, सूर्य प्रकाश अग्रहरी,सुनील अग्रहरि, विरेन्द्र सोनी,सतवीर सिंह,रामू, आदि शामिल रहे।

11
488 views