संभल चौराहे पर यातायात व्यवस्था का जायज़ा लेने पहुंचे एसपी ट्रैफिक श्री सुभाष चंद्र गंगवार
मुरादाबाद में यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री सुभाष चंद्र गंगवार ने आज संभल चौराहे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चौराहे पर बढ़ते यातायात दबाव का अवलोकन किया और मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री गंगवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु चिन्हित स्थानों पर ट्रैफिक कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि आमजन की सुविधा और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है, ताकि जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और अपेक्षा जताई कि नियमित निगरानी से यातायात की स्थिति में जल्द सुधार देखने को मिलेगा।