logo

नव जागृति चेतना मंच रायपुर द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन

नव जागृति चेतना मंच रायपुर द्वारा आज पीएमश्री भंवर बाई धुपिया राज.बालिका उच्च माध्य.विद्यालय रायपुर विद्यालय प्रागंण में गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले लगभग 220 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का ओर शत-प्रतिशत रिजल्ट रखने वाले शाला प्रधानाचार्यो का अभिनन्दन स्वागत-पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमान जिला झालावाड़ कलेक्टर महोदय श्री अजय सिंह जी राठौड़, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज जी शर्मा, सद्गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह जी झाला तहसीलदार महो.रायपुर व विशिष्ट अतिथि श्री राम सिंह जी मीणा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ ,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री भीम सिंह ज़ी जाट व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री पवन जी पाटीदार व श्री बालचंद जी कारपेंटर ,सुनेल ब्लॉक के आरपी श्री श्याम लाल जी दांगी व स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्री कैलाश चंद जी दांगी तथा रायपुर तहसील के 18 विद्यालयों के संस्था प्रधान व प्रतिनिधि तथा स्थानीय विद्यालय के समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन श्री आत्माराम गुर्जर व बबली चौहान द्वारा किया गया ।

58
2578 views