logo

प्राइवेट वेटरनरी क्लिनिक पर गंभीर आरोप, डॉ. अम्बर मिश्रा के खिलाफ जांच की मांग

प्राइवेट वेटरनरी क्लिनिक पर गंभीर आरोप, डॉ. अम्बर मिश्रा के खिलाफ जांच की मांग

प्रतापगढ़/रायबरेली, 29 अगस्त 2025।
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा क्षेत्र के निवासी अनुप सिंह ने रायबरेली शहर के मोहल्ला इंदिरा नगर स्थित एनिमल केयर सेंटर एंड वेटरनरी क्लिनिक के संचालक डॉ. अम्बर मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से जांच और कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता अनुप सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी पालतू कुतिया बीमार थी, जिसका इलाज कराने के लिए वे डॉ. अम्बर मिश्रा के क्लिनिक पहुंचे। आरोप है कि इलाज के दौरान चिकित्सक ने कुतिया की किडनी खराब बताकर ऑपरेशन की सलाह दी और करीब 40,000 रुपये खर्च करा दिए। इसके बावजूद पालतू कुतिया की हालत में सुधार नहीं हुआ।

पीड़ित का आरोप है कि इलाज के दौरान चिकित्सक ने मनमाने ढंग से दवाइयों व इंजेक्शनों की कीमत बढ़ाकर वसूली की। इतना ही नहीं, करीब 20 प्रतिशत रकम काटकर बिल थमा दिया गया। जब इस पर आपत्ति जताई गई तो चिकित्सक ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

अनुप सिंह ने बताया कि डॉ. अम्बर मिश्रा वर्तमान में सरकारी अस्पताल (फुरसतगंज पशु चिकित्सालय) में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद वे प्राइवेट क्लीनिक चलाकर आमजन से अवैध वसूली कर रहे हैं।

📌 पीड़ित की मांग
पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि एनिमल केयर सेंटर एंड वेटरनरी क्लिनिक की जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर डॉ. अम्बर मिश्रा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

23
2129 views