logo

सरकार के विकास के दावे के नाम पर अफसर लगा रहे पलिता

ग्राम एवं पोस्ट टिकरा उस्मान, ब्लॉक हरख, थाना ज़ैदपुर, ज़िला बाराबंकी । का मुख्य मार्ग एवं नाली पिछले लगभग दो वर्षों से अत्यंत जर्जर एवं अवरुद्ध स्थिति में है। सड़क पूरी तरह टूट चुकी है तथा नाली ब्लॉक होने के कारण पूरे मार्ग पर पानी भरा रहता है और हर समय गंदगी बनी रहती है। इसके कारण ग्रामवासियों को न केवल आने-जाने में बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

लगभग एक माह पूर्व ग्राम प्रधान श्री मो. अफसर उर्फ अफसारू द्वारा उक्त सड़क व नाली का कार्य प्रारम्भ कराया गया था। प्रारम्भ में जेसीबी से खुदाई करवाई गई और 1-2 दिन तक कार्य भी कराया गया, परंतु उसके बाद से कार्य पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। आज की तारीख तक न तो प्रधान जी कोई ध्यान दे रहे हैं और न ही मज़दूर/कार्यदायी संस्था कार्य कर रही है।

इस अधूरे कार्य के कारण पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया है। गाँव में आने-जाने वाले वाहनों का आना-जाना लगभग असम्भव हो गया है। साथ ही इस मार्ग पर एक चिकित्सालय (क्लिनिक) भी स्थित है जहाँ दूर-दराज़ से मरीज उपचार हेतु आते हैं, उन्हें भी भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। समस्त ग्रामवासी इस स्थिति से बेहद परेशान हैं l

9
398 views